सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 058 में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। विमान में मौजूद 180 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स की सुरक्षा को देखते हुए तुरंत आपात स्थिति घोषित की गई और फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, उड़ान के दौरान प्लेन में बम होने की सूचना मिलने के बाद पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया। एटीसी ने एहतियातन विमान को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट करने का निर्देश दिया, क्योंकि यह निकटतम सुरक्षित एयरपोर्ट था।
अहमदाबाद के डीसीपी अतुल कुमार बंसल ने बताया कि फ्लाइट से जुड़ा धमकी भरा ईमेल हैदराबाद एयरपोर्ट पर प्राप्त हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया। विमान के उतरते ही CISF, NDRF और स्थानीय पुलिस समेत सभी जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं। यात्रियों को सुरक्षित निकालकर टर्मिनल में ले जाया गया।प्रारंभिक जांच में विमान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। इसके बावजूद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी टीमें विमान के हर हिस्से की गहन जांच कर रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी तरह संतोषजनक होने तक विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी।इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से अहमदाबाद डायवर्ट किया गया है। सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है और यात्री सुरक्षित हैं।”फिलहाल मामले की जांच हैदराबाद पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं।

