डीएवी पीजी कॉलेज का उपाधि वितरण समारोह 14 दिसंबर को,1000 से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबद्ध डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी का उपाधि वितरण समारोह आगामी 14 दिसंबर (रविवार) को मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार, बीएचयू परिसर में आयोजित होगा। कॉलेज प्रशासन के अनुसार वाणिज्य, कला और सामाजिक विज्ञान संकाय के लगभग 1000 स्नातक व परास्नातक विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपाधि प्राप्त करेंगे।कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, संयोजक एवं उपप्राचार्य प्रो. राहुल, तथा आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारूल जैन ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष 700 स्नातक और 300 परास्नातक विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। 


वाणिज्य संकाय के 257, सामाजिक विज्ञान संकाय के 419 और कला संकाय के 324 विद्यार्थियों का उपाधि वितरण किया जाएगा।समारोह में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.पी. बंसल मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता कुलगुरु प्रो. संजय कुमार करेंगे। विभिन्न संकायाध्यक्ष—प्रो. एच.के. सिंह (वाणिज्य), प्रो. अशोक कुमार उपाध्याय (सामाजिक विज्ञान) और प्रो. सुषमा घिल्ड्रियाल (कला)—विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. पारूल जैन ने बताया कि इस बार परास्नातक के 300 विद्यार्थियों में 100 छात्राएँ उपाधि प्राप्त करेंगी, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा लगभग 20% अधिक है। उन्होंने इसे “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” अभियान के अनुरूप कॉलेज की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में छात्राओं की संख्या और बढ़ने की संभावना है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post