बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार सुबह हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी घाट पर विधि-विधान के साथ विसर्जित की गईं। सनी देओल के मैनेजर पंकज जोशी ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपने दादा की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया। इस दौरान देओल परिवार के कुल 6 सदस्य मौजूद रहे।अस्थि-विसर्जन के बाद परिवार हरिद्वार के पीलीभीत होटल पहुंचा, जहां होटल के पीछे बने घाट पर सभी ने स्नान किया।
कुछ समय विश्राम के बाद परिवार एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया।मंगलवार शाम को ही सनी देओल, बॉबी देओल और अन्य परिजन धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंच गए थे। होटल से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सनी देओल बालकनी में चाय पीते दिखाई दे रहे थे।पहले उम्मीद थी कि अस्थि-विसर्जन मंगलवार को ही हो जाएगा, लेकिन परिवार के एक सदस्य के देरी से पहुंचने के कारण इसे बुधवार सुबह किया गया। पूरा कार्यक्रम बेहद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ और देओल परिवार ने इस दौरान मीडिया या किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत नहीं की।

