भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में भी वनडे का 20वां लगातार टॉस गंवा दिया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।रायपुर में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम ने अब तक यहां कोई वनडे मैच नहीं गंवाया है।
इसी रिकॉर्ड और हाई-वोल्टेज मुकाबले को देखने के लिए हजारों क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम पहुंचे, जिससे शहर के कई हिस्सों में भारी जाम लग गया।तेलीबांधा चौक पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम देखने को मिला। स्टेडियम के बाहर भी फैंस की लंबी कतारें लगी रहीं। प्रवेश से पहले दर्शकों को थ्री-लेयर चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।महेंद्र सिंह धोनी के सुपरफैन राम बाबू भी अपनी विशेष वेशभूषा में दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हुए स्टेडियम पहुंचे। लगातार बढ़ती भीड़ और जोश देखते हुए मुकाबले का रोमांच भी चरम पर है।

