वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के निवासी गरीब बस ड्राइवर संजय पांडेय का दर्द एक बार फिर उफान पर है। पहले 2019 में उनकी पत्नी रहस्यमय ढंग से गायब हो गईं, जिसकी FIR आज तक नहीं हुई है। अब 10 नवंबर 2025 को उनकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी स्वीटी पांडेय सुबह साढ़े सात बजे छोटी बहन के साथ घर से निकली थी कि रिंग रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति उसे जबरन कार में बैठाकर फरार हो गया।पीड़ित पिता ने तत्काल चोलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन संजय का आरोप है कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण की जरूरी धाराएं तक नहीं जोड़ी गईं और 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उनकी बेटी को बरामद नहीं किया।
संजय पांडेय ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई कि उनकी बेटी पहले भी सारनाथ क्षेत्र के सूरज नामक युवक द्वारा दुष्कर्म का शिकार हो चुकी है, जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। उसे डर है कि इस बार अपहरणकर्ता उसकी बेटी के साथ गलत कार्य कर हत्या न कर दें।आंसुओं से भरी आवाज में संजय ने कहा, “साहब, मैं बस ड्राइवर हूं, दिन-रात मेहनत करके दो छोटी-छोटी बेटियों को पाल रहा हूं। 2019 से पत्नी गायब है, आज तक कोई सुराग नहीं। अब बड़ी बेटी भी छिन गई। थाने के चक्कर लग-लग कर थक गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मामले में तत्काल यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षणकी धाराएं जोड़ी जाएं, विशेष टीम गठित कर बेटी को जल्द बरामद किया जाए और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो।पुलिस कमिश्नर ने ज्ञापन प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने चोलापुर पुलिस को फटकार लगाते हुए बेटी की शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिए हैं।

