धर्मनगरी काशी में रूस के राष्ट्रपति के स्वागत और भारत–रूस की गहरी मित्रता की कामना के लिए विशेष हवन-पूजन आयोजित किया गया।पांडेयपुर स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों और पुजारियों ने महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ हवन कुंड में आहुतियाँ दीं।
पुतिन की भारत यात्रा मंगलमय हो और दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत हों—इस भावना के साथ अनुष्ठान संपन्न कराया गया। पूरा परिसर “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूँज उठा।डंपी तिवारी ने बताया कि काशी में किसी भी महत्वपूर्ण राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय घटना के लिए इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान कर मंगलकामनाएँ करने की परंपरा रही है। पुतिन के आगमन को शांति, सौहार्द और मित्रता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।
Tags
Trending

