वाराणसी के IIT-BHU में चल रहे कैंपस प्लेसमेंट के तीसरे दिन भी छात्रों में उत्साह दिखा, लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र I-PAC कंपनी का कैंपस से नदारद रहना रहा। आमतौर पर पॉलिटिकल कंसल्टिंग और डेटा एनालिसिस के फील्ड में जॉब देने वाली I-PAC हर साल कैंपस में मौजूद रहती है, लेकिन इस बार कंपनी की अनुपस्थिति ने छात्रों के बीच सवाल खड़े कर दिए।
तीसरे दिन 87 छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों ने जॉब ऑफर दिए, जिनमें से अधिकतर प्लेसमेंट मैथमैटिक्स और कंप्यूटर साइंस विभाग के छात्रों को मिले। टेक कंपनियों में इन दोनों विभागों के छात्रों की डिमांड इस बार भी सबसे ज्यादा देखी गई।प्लेसमेंट टीम के मुताबिक, इस साल पहले ही दिन से टॉप पैकेज और हाई-क्वालिटी जॉब रोल्स में बढ़ोतरी दिख रही है। कई मल्टीनेशनल कंपनियां डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और क्वांट फर्म्स के लिए अधिक संख्या में छात्रों का चयन कर रही हैं।छात्रों का कहना है कि भले ही I-PAC जैसी कंपनी गायब रही, लेकिन बाकी बड़ी कंपनियों के आने से प्लेसमेंट का माहौल पहले जैसा ही मजबूत बना हुआ है। आने वाले दिनों में और भी कंपनियों के इंटरव्यू प्रस्तावित हैं और छात्र बेहतर ऑफर्स की उम्मीद कर रहे हैं।

