आईआईटी (बीएचयू) ने प्लेसमेंट सीजन 2025-26 के प्रथम चरण में इतिहास रच दिया है। संस्थान ने सिर्फ पाँच दिनों में 1005 ऑफ़र हासिल कर रिकॉर्ड बनाया। यह IIT-BHU के प्लेसमेंट इतिहास का सबसे तेज़ 1000 ऑफ़र पार करने वाला सीजन बन गया है। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 12वें दिन पूरा हुआ था।इस बार सर्वोच्च पैकेज 1.67 करोड़ रुपए प्रति वर्ष तक पहुंचा, जबकि औसत पैकेज 29.23 लाख रुपए प्रति वर्ष दर्ज किया गया। प्लेसमेंट के पहले ही दिन 17 छात्रों को एक करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज मिले।क्वांटम कंप्यूटिंग, फिनटेक, एआई-सक्षम डीप-टेक और हाई-ग्रोथ टेक कंपनियों ने छात्रों में विशेष रुचि दिखाई, जिससे यह साबित हुआ कि तकनीकी क्षेत्रों में छात्रों की दक्षता लगातार बढ़ रही है।आईआईटी (बीएचयू) के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने इस उपलब्धि को छात्रों की नवोन्मेषी क्षमता, विश्लेषणात्मक कौशल और नेतृत्व गुणों का परिणाम बताया।
उन्होंने कहा कि संस्थान उद्योग जगत से मजबूत सहयोग सुनिश्चित करते हुए छात्रों को वैश्विक अवसर प्रदान करता रहा है। निदेशक ने शिक्षकों, शोधकर्ताओं और छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए विश्वस्तरीय उत्कृष्टता बनाए रखने का संकल्प दोहराया।प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ (TPC) के समन्वयक प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव, सह-संयोजक डॉ. सूर्य देव यादव और डॉ. किशोर पी. सरवाडेकर ने कहा कि यह सफलता सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। इस प्रक्रिया में 150 से अधिक छात्र स्वयंसेवकों और टीपीसी टीम के स्टाफ ने दिन-रात मेहनत कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस वर्ष प्लेसमेंट प्रक्रिया में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया। भर्ती करने वाली प्रमुख कंपनियों में शामिल हैं—रूब्रिक, ग्रैविटॉन, डॉयचे बैंक, वीज़ा, मास्टरकार्ड, ऊबर, क्वॉलकॉम, गोल्डमैन सैक्स, एनवीडिया, सेल्सफोर्स, अमेज़न, इंटेल, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, नेटस्कोप, ज़ोमैटो, फ्लिपकार्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, टाटा स्टील, ओला इलेक्ट्रिक, बीएचईएल, एबी इनबेव, सिस्को, ओरेकल, डेटाब्रिक्स, डी.ई. शॉ, जे.पी. मॉर्गन चेस, ब्लैकरॉक, रेज़रपे, डेलॉइट, मैकिंज़ी, आईसीआईसीआई बैंक, हाईलैब्स, एसएपी लैब्स, स्क्वेयरपॉइंट, फ्यूचर्स फ़र्स्ट, ओयो, स्कायरूट, स्विच मोबिलिटी, बीपीसीएल और कई अन्य प्रतिष्ठित कंपनियाँ।आईआईटी (बीएचयू) के लिए यह प्लेसमेंट सीजन अब तक का सबसे सफल चरण माना जा रहा है।

