भेलूपुर थाना पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी मुरारीलाल उर्फ गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 14 और 15 वर्ष के दो किशोरों को क्रिकेट में चयन कराने का लालच देकर कई बार दुष्कर्म किया था। मामले में परिजनों की तहरीर पर थाना भेलूपुर में पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलूपुर थाना पुलिस, एसओजी-02 और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को सीरगोवर्धन क्षेत्र से शनिवार दोपहर 12:25 बजे गिरफ्तार किया।
उसे विधिक कार्रवाई करते हुए थाना भेलूपुर में दाखिल कर दिया गया है।आरोपी का स्थायी पता ग्राम मीरावन थाना जंसा है, जबकि वह फिलहाल सीरगोवर्धन क्षेत्र में किराए पर रह रहा था। जांच में सामने आया है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है और उसके खिलाफ वर्ष 2021 में भी धारा 377, 420, 467, 468, 471 व पोक्सो एक्ट के तहत थाना लंका में मुकदमा दर्ज है।पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कहीं और बच्चों को अपना निशाना तो नहीं बना रहा था। घटना के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है और लोग आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

