बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में आधी रात उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब छात्र और सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए। घटना की शुरुआत तब हुई जब राजाराम हॉस्टल के पास एक गाड़ी ने बिड़ला हॉस्टल के छात्र को टक्कर मार दी। इस घटना से नाराज छात्र शिकायत लेकर सीधे चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे, लेकिन कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी बढ़ गई।थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ा कि सैकड़ों छात्र वीसी आवास के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
छात्रों का आरोप था कि उनकी बात सुनी नहीं जा रही और आरोपी वाहन चालक पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। तनाव बढ़ता देख सुरक्षाकर्मियों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन छात्रों की भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी।हालात को बिगड़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में 5 थानों की पुलिस और PAC मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ा और विश्वविद्यालय हॉस्टल मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया। लगभग दो घंटे तक कैंपस में तनावपूर्ण माहौल बना रहा।घटना में करीब 50 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 पुलिसकर्मी, 20–25 छात्र और 10–15 प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों युवक BHU के छात्र नहीं हैं।फिलहाल कैंपस में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

