पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हलियापुर टोल प्लाज़ा पर तैनात ATMS मैनेजर आशुतोष विश्वास पर बड़ा आरोप सामने आया है। मैनेजर पर आरोप है कि वह एक्सप्रेस-वे पर लगे हाई-रेज़ॉल्यूशन CCTV कैमरों से लोगों की निजी गतिविधियों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेल करता था।नवविवाहित दंपती ने शिकायत में बताया कि आज़मगढ़ से लखनऊ जाते समय उन्होंने कार रोकी थी, तभी मैनेजर ने CCTV से अश्लील वीडियो बनाकर मौके पर पहुँचकर धमकी दी और 32 हजार रुपये वसूल लिए। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
यह दंपती अकेला शिकार नहीं है। 5–6 अन्य पीड़ितों ने भी सीएम योगी, सुल्तानपुर DM-SP और यूपीडा के अफसरों को शिकायतें दी हैं।कई मामलों में युवकों से 10 हजार तक की वसूली और ट्रक ड्राइवर व महिला से वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को भी धमकाकर 2 हजार रुपये लेने का आरोप है।जांच में यह भी सामने आया कि मैनेजर आसपास के तीन गावों की महिलाओं और लड़कियों के निजी पलों की रिकॉर्डिंग कर उन्हें भी ब्लैकमेल करता था। CCTV कैमरों के एंगल खेतों और गांवों की ओर फोकस पाए गए।यूपीडा अधिकारियों ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार मैनेजर के पास से कई अश्लील वीडियो बरामद हुए हैं।

