श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को इस वर्ष 13 दिसंबर को चार वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इस खास अवसर पर मंदिर प्रशासन भव्य दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह आयोजित कर रहा है, जिसमें देशभर के कई नामचीन कलाकार भाग लेंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होंगी बिहार की भाजपा विधायक और सुप्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर, जो अपनी विशिष्ट गायकी से आयोजन की शुरुआत करेंगी।
मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि भारतीय पंचांग के अनुसार लोकार्पण की तिथि 14 दिसंबर पड़ती है, जबकि ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह तिथि 13 दिसंबर है। इसी क्रम में 13 और 14 दिसंबर को मंदिर चौक पर इस भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
मैथिली ठाकुर करेंगी शिवार्चन
पहले दिन यानी 13 दिसंबर की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मैथिली ठाकुर के शिवार्चन से होगी, जो पूरे समारोह का मुख्य आकर्षण बनेगा। मंदिर प्रशासन के अनुसार उनकी प्रस्तुति से भक्तिमय व आध्यात्मिक वातावरण और भी गहरा होगा।
कई कलाकार देंगे प्रस्तुति
दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न शास्त्रीय, लोक और सांस्कृतिक विधाओं से जुड़े सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजन का उद्देश्य धाम के लोकार्पण दिवस को यादगार बनाना और भक्तों व पर्यटकों को समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव उपलब्ध कराना है।मंदिर प्रशासन ने बताया कि दोनों दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है और सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

