चौक थाना क्षेत्र में हादसा: डीसीएम की टक्कर से पर्यटन विभाग द्वारा बना चन्द्रघंटा देवी मंदिर का मुख्य द्वार क्षतिग्रस्त

थाना चौक के समीप पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित माता चन्द्रघंटा देवी मंदिर का मुख्य गेट आज भोर में एक हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई, जब हेण्डलूम कपड़ा उतारकर लौट रही एक डीसीएम गाड़ी मंदिर के गेट से जा टकराई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी चालक द्वारा मोड़ लेते समय वाहन पर नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि मंदिर के गेट का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया।

चौक थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया। वाहन चालक मोहित को मौके से हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखी गई, क्योंकि यह गेट क्षेत्र की पहचान और धार्मिक महत्व से जुड़ा हुआ था।



Post a Comment

Previous Post Next Post