उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में कुठौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने रात कथित रूप से अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली सिर के आर-पार निकल गई। घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।सूत्रों के अनुसार, जिस समय इंस्पेक्टर ने सुसाइड किया, उस दौरान एक महिला सिपाही उनके कमरे में मौजूद थी। गोली की आवाज सुनते ही महिला सिपाही चीखते हुए बाहर निकली और बताया— “साहब ने खुद को गोली मार ली।” इसके बाद वह तुरंत वहां से भाग गई। थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में महिला सिपाही का भागते हुए नजर आना भी सामने आया।
जालौन एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि महिला सिपाही ने ही सबसे पहले घटना की सूचना दी। उसकी भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की हर एंगल से जांच जारी है।इधर इंस्पेक्टर के भतीजे प्रशांत ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके चाचा की हत्या की गई है। परिवार शनिवार सुबह संत कबीरनगर से जालौन पहुंचा। शव देखकर इंस्पेक्टर की पत्नी फूट-फूटकर रो पड़ी। परिवार ने एक महिला सीओ के खिलाफ तहरीर भी दी।पुलिस ने कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम से जांच करवाई। मोबाइल फोन, रिवॉल्वर और CCTV फुटेज को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच की जा रही है।मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए, जिसके कारण अब यह मौत पुलिस विभाग के लिए बड़ा सवाल बन गई है।

