भारत–दक्षिण अफ्रीका निर्णायक वनडे: विशाखापट्टनम में रोमांचक मुकाबला जारी, कोहली की हैट्रिक पर नजर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला है, क्योंकि दोनों टीमें इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं।भारतीय कप्तान केएल राहुल ने 20 वनडे बाद टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला लिया। दिलचस्प रूप से राहुल ने इस बार सिक्का बाएं हाथ से उछाला, जो चर्चा का विषय बना रहा।पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 18 रन बनाए हैं। 

ओपनर रायन रिकेल्टन बिना खाता खोले आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। इस समय क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा क्रीज पर टिके हुए हैं और पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।इस मैच में सबसे बड़ा आकर्षण विराट कोहली की संभावित शतकों की हैट्रिक है। कोहली रांची और रायपुर में लगातार दो शतक लगा चुके हैं। यदि वे आज भी शतक बनाते हैं, तो वे अपने करियर में दूसरी बार वनडे में शतकों की हैट्रिक लगाएंगे। इससे पहले वे यह उपलब्धि 2018 में हासिल कर चुके हैं।विशाखापट्टनम का यह मैदान कोहली का पसंदीदा रहा है। यहां उनका औसत 97.83 का है। उन्होंने इस मैदान पर खेले 7 मैचों में 585 रन बनाए हैं। इसमें 3 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं—यानी लगभग हर दूसरे मैच में शतक।मैच रोमांचक मोड़ पर है क्योंकि विजेता टीम सीरीज पर कब्जा करेगी। वहीं भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की नजर कोहली की ऐतिहासिक हैट्रिक पर टिकी हुई है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post