कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत थाना जैतपुरा में एक आवश्यक पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने की। बैठक में क्षेत्र के सभासद, संभ्रांत नागरिक, समाज सेवा सोसाइटी शाखा जैतपुरा के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, स्थानीय समस्याओं का समाधान करना और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करना रहा।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने उपस्थित नागरिकों से संवाद करते हुए क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से सुना और सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।बैठक के दौरान नागरिकों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव रखे, जिन पर थाना प्रभारी ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए सहयोग का भरोसा दिलाया। उपस्थित क्षेत्रवासियों ने थाना प्रभारी का स्वागत एवं अभिनंदन भी किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने चाइनीज मांझे के उपयोग को लेकर विशेष चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा अत्यंत खतरनाक है और इसके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चाइनीज मांझे की खरीद-फरोख्त या उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी नागरिकों से अपील की कि वे इसका इस्तेमाल न करें और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें।बैठक के अंत में थाना प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

.jpeg)
