अदलहाट पुलिस ने फर्जी फर्म और अवैध दवा कारोबार से जुड़े अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मीरजापुर जनपद के थाना अदलहाट पुलिस ने एक बड़े अवैध दवा कारोबार के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मु0अ0सं0-376/25 के तहत धारा 318(4), 338, 336(3), 340(1), 208(b), 61(2) बीएनएस एवं 26डी, 29 एनडीपीएस एक्ट से संबंधित मामले में की गई है।पुलिस के अनुसार, 3 दिसंबर 2025 को दर्ज इस मुकदमे में अभियुक्त शिवम द्विवेदी पुत्र बृजेश कुमार द्विवेदी, निवासी परोरा नारायणपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर को नामजद किया गया था। अभियुक्त की फर्म सनराईज ट्रेडर्स (पता– जमालपुर बरईपुर, थाना अदलहाट) के नाम पर नई दिल्ली स्थित वान्या एंटरप्राइजेज से लगभग 1,42,000 सीसी Eskuf सिरप की सप्लाई कराए जाने का मामला सामने आया था।


विवेचना के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले। जांच में पाया गया कि सनराईज ट्रेडर्स नाम की फर्म मौके पर क्रियाशील नहीं थी। केवल एक-दो बार दुकान खोले जाने की जानकारी मिली, लेकिन किसी प्रकार का वास्तविक दवा व्यवसाय नहीं पाया गया।इसके अलावा, फर्म के ड्रग लाइसेंस में लगाए गए आधार कार्ड का पता नारायणपुर, थाना अदलहाट, मीरजापुर दर्शाया गया, जो जांच में फर्जी निकला। जबकि बैंक रिकॉर्ड में लगे आधार कार्ड पर पता मोहल्ला फुलवरिया, थाना कैंट, जनपद वाराणसी पाया गया। इससे यह स्पष्ट हुआ कि ड्रग लाइसेंस में प्रयुक्त आधार कार्ड कूटरचित है।पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अभियुक्त की फर्म का खाता एचडीएफसी बैंक सिगरा और सेंट्रल बैंक वाराणसी में संचालित था, जिसमें लगभग 8 करोड़ 25 लाख रुपये का टर्नओवर हुआ है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वन्या एंटरप्राइजेज से भेजे गए माल के बिल, परिवहन में प्रयुक्त वाहनों के नंबर और ट्रेसबिलिटी से संबंधित जानकारी जुटाने के लिए जीएसटी विभाग मीरजापुर को रिपोर्ट भेजी गई है।24 दिसंबर 2025 को पूछताछ के दौरान अभियुक्त की संलिप्तता प्रमाणित होने और पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर थाना अदलहाट परिसर से ही शिवम द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी तलाशी में एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद हुए हैं।पुलिस का कहना है कि विवेचना के दौरान अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता के भी संकेत मिले हैं। उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पतारसी-सुरागरसी की जा रही है। साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया पूरी कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अजय सेठ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post