हास्य सम्राट चकाचक बनारसी की 92वीं जयंती बुधवार को उनके आवास पर धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर चकाचक सम्मान इस वर्ष शिव कुमार गुप्त पराग को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र वाजपेई ने की।
समारोह में सिद्धनाथ शर्मा, विंध्याचल पांडे, बद्री विशाल, कुंवर सिंह कुंवर सहित कई साहित्य और कला जगत के गणमान्य लोग उपस्थित रहेअंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रेम दीप श्रीवास्तव ने किया। जयंती कार्यक्रम में हास्य और साहित्य के क्षेत्र में योगदान को याद करते हुए सम्राट चकाचक बनारसी के व्यक्तित्व और उनके योगदान को सराहा गया।
Tags
Trending

.jpeg)
