पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर रविवार को वाराणसी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित बूथों पर 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखना है।
स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाए गए इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सुबह से ही बूथों पर अभिभावकों की भीड़ देखी गई, जिन्होंने अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे, इसके लिए सभी अभिभावक अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बूथ पर अवश्य लाएं। अभियान के तहत नगर के विभिन्न वार्डों, मोहल्लों एवं प्रमुख स्थानों पर बूथ लगाए गए थे।
Tags
Trending


