झांसी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर राजनीतिक दलों और संगठनों ने किया माल्यार्पण, नेताओं ने रखे अपने विचार

झांसी में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। सुबह से ही सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों और आम नागरिकों का कचहरी चौराहा स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण करने का सिलसिला जारी रहा।शनिवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर बाबा साहेब को नमन किया। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा, डॉ. रघुवीर चौधरी समेत कई कार्यकर्ता प्रतिमा पर पुष्पांजलि देने पहुंचे। 

वहीं कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री व झांसी-ललितपुर के पूर्व सांसद प्रदीप जैन आदित्य, राहुल रिछारिया, दीपाली रायकवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस दौरान नेताओं के बीच प्रतिमा पर माल्यार्पण करने की होड़ भी देखी गई। सभी ने बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।समाजवादी पार्टी के डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा कार्यकर्ता डॉ. अंबेडकर के विचारों पर चलते हुए दलित, पिछड़े, शोषित और वंचित समुदाय के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में हिरेन जोशी जैसे लोग नियंत्रण बनाए हुए हैं, जिससे अधिकारों का हनन हो रहा है। जैन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर नागरिकों तक संविधान की प्रस्तावना पहुंचाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे।अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर पूरे दिन शहर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होते रहे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post