दो चोटी न बनाने पर छात्रा को प्रबंधक-टीचर ने पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर

आगरा के सैंया क्षेत्र स्थित पं. मूंगाराम बाबूजी इंटर कॉलेज में चौंकाने वाली घटना सामने आई। 11वीं की छात्रा संध्या तोमर को दो चोटी न बनाकर आने पर स्कूल प्रबंधक, उनकी पत्नी और एक टीचर ने कथित तौर पर पीट दिया। मारपीट के दौरान छात्रा के नाक और कान से खून निकलने लगा। गंभीर हालत में उसे पहले निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।छात्रा संध्या के भाई अमित तोमर ने बताया कि उसकी बहन रोज की तरह स्कूल आई थी। गेट पर उसे दो चोटी न बनाने की बात कहकर रोक दिया गया। इसी दौरान प्रबंधक श्रीभगवान शर्मा पहुंचे और छात्रा को देर से आने और नियम न मानने के आरोप में अंदर जाने से रोक दिया।

छात्रा का आरोप है कि बहस के दौरान प्रबंधक की पत्नी ने उसके बाल पकड़ लिए और प्रबंधक ने थप्पड़ मारा। विरोध करने पर एक टीचर भी मौके पर आया और छात्रा के चेहरे पर लोटे से वार कर दिया। इससे उसके नाक और कान से खून बहने लगा। छात्रा ने तुरंत घर पर फोन कर परिजनों को सूचना दी।परिजन मौके पर पहुंचे तो छात्रा घायल हालत में मिली। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत के चलते एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां वह बेहोश हो गई।छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर कड़ा कार्रवाई की मांग की है। भाई अमित तोमर ने कहा कि “ऐसे टीचर-प्रबंधक पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, स्कूल को सीज किया जाए।” परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post