समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को अचानक आगरा के फतेहपुर सीकरी पहुंचे। सूफी संगीत की मधुर धुनों के बीच उन्होंने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई। इस दौरान उनकी पत्नी व कन्नौज सांसद डिंपल यादव और राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी मौजूद रहीं।तीनों ने अलग-अलग रंगों की चादरें दरगाह पर चढ़ाईं—एक ग्रीन, दूसरी ब्लू और तीसरी ग्रीन-ब्लू मिक्स। इसके बाद उन्होंने फूल अर्पित किए, मन्नत का धागा बांधा और दुआ की।
दरगाह की ऐतिहासिक नक्काशी का भी अवलोकन किया। डिंपल यादव ने खादिम अनवर कुरैशी से नक्काशी की बारीकियों के बारे में जानकारी ली और कारीगरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह की नक्काशी करना लगभग नामुमकिन है।गौरतलब है कि अखिलेश यादव इससे पहले सितंबर 2012 में, जब वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब भी शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे और मन्नत का धागा बांधा था। बताया जा रहा है कि उनका इस बार का फतेहपुर सीकरी दौरा बिल्कुल अचानक तय हुआ।स्थानीय सपा नेता और पूर्व महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने अपनी टीम के साथ अखिलेश का स्वागत किया। दरगाह से रवाना होने के बाद अखिलेश और डिंपल सड़क मार्ग से सैफई के लिए निकले, जबकि जया बच्चन खेरिया एयरपोर्ट से मुंबई लौट गईं।

