लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की समीक्षा बैठक व सदस्यता अभियान सम्पन्न

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) उत्तर प्रदेश जिला वाराणसी की समीक्षा बैठक एवं सदस्यता ग्रहण समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष एवं रेलवे उपभोक्ता परामर्श समिति के सदस्य राजीव पासवान (एडवोकेट) मुख्य अतिथि रहे।बैठक में अभिनव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सपा, बसपा सहित अन्य दलों को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोजपा (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण की। राजीव पासवान ने कहा कि बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश की बारी है और पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने पासी–पासवान एवं अनुसूचित समाज की उपेक्षा की। उन्होंने कहा कि लोजपा (रामविलास) वंचित वर्ग के हक और अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेगी।उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व में आरक्षण और संविधान पूरी तरह सुरक्षित हैं।कार्यक्रम का आयोजन आशुतोष सिंह गहरवार ने किया, जबकि बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post