समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा घबराहट में पंकज चौधरी को मैदान में लाई है और चुनाव जीतने के लिए अफसरों का दुरुपयोग कर रही है। शिवपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा जनता के मुद्दों से भटक चुकी है, इसलिए सत्ता और प्रशासन के सहारे चुनाव जीतना चाहती है।
शिवपाल सिंह यादव रविवार को कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सपा नेता इरफान सोलंकी के आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने इरफान सोलंकी और उनके परिवार से बातचीत की और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।
शिवपाल ने कहा कि प्रदेश की जनता अब सब समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी। उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जनता का समर्थन पार्टी को मिलेगा।
Tags
Trending

.jpeg)
