स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज के परम पूज्य शिष्य नारद जी महाराज का शुक्रवार को वाराणसी आगमन हुआ। शहर पहुँचते ही वे सिद्धगिरि बाग क्षेत्र में अपने एक शिष्य के यहां पहुँचे, जहाँ उनके स्वागत के लिए भक्तों की उत्सुक भीड़ पहले से ही मौजूद थी।भक्तों ने परंपरागत रीति से अपने गुरु का पुष्पमालाएँ अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूरे माहौल में भक्ति और उत्साह का विशेष संचार देखने को मिला।इस अवसर पर नारद जी महाराज ने अपने शिष्यों को आशीर्वाद देते हुए यथार्थ गीता के महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने इसके माध्यम से जीवन, धर्म, साधना और कर्तव्य के वास्तविक स्वरूप को समझने की आवश्यकता पर बल दिया।भक्तों ने गुरु दर्शन और प्रवचनों को अपने लिए सौभाग्य बताया और उनके आगमन को आध्यात्मिक प्रेरणा का महत्वपूर्ण क्षण माना।
Tags
Trending

