तीन साल के सर्वज्ञ ने रचा शतरंज में विश्व रिकॉर्ड, बना सबसे कम उम्र का फिडे रेटेड खिलाड़ी

मध्य प्रदेश के सागर जिले के नन्हे खिलाड़ी सर्वज्ञ सिंह कुशवाहा ने विश्व शतरंज जगत में नया इतिहास रच दिया है। मात्र तीन साल, सात महीने और 20 दिन की उम्र में आधिकारिक फिडे रेटिंग हासिल कर उन्होंने दुनिया के सबसे कम उम्र के रेटेड चेस खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।सर्वज्ञ ने यह उपलब्धि कोलकाता के अनीष सरकार का रिकॉर्ड तोड़कर हासिल की, जिन्होंने पिछले वर्ष तीन साल, 8 महीने, 19 दिन की उम्र में फिडे रेटिंग पाई थी।

नर्सरी में पढ़ने वाले सर्वज्ञ की रैपिड रेटिंग 1572 दर्ज की गई है, जो उनकी उम्र के लिहाज से अभूतपूर्व मानी जा रही है। पिता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि बेटे की तेज स्मरण शक्ति और अद्भुत सीखने की क्षमता देखकर उन्होंने उसे पिछले वर्ष शतरंज खेल की ओर प्रेरित किया। सिर्फ एक हफ्ते में उसने सभी मोहरों के नाम और चालें सीख लीं।सर्वज्ञ रोजाना चार से पाँच घंटे शतरंज की प्रैक्टिस करता है। वह एक घंटे स्थानीय ट्रेनिंग सेंटर में और बाकी समय घर पर ऑनलाइन व ऑफलाइन अभ्यास करता है। उसके प्रशिक्षकों का कहना है कि उसकी एकाग्रता और धैर्य उम्र से कहीं आगे है, इसलिए आने वाले वर्षों में वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम और भी ऊंचा कर सकता है।शतरंज जगत ने इस उपलब्धि को एक असाधारण शुरुआत बताया है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में सर्वज्ञ दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल होगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post