उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपना नया राजनीतिक फॉर्मूला सामने रखा है। लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैर छुए और सार्वजनिक रूप से यह संदेश दिया कि वे पार्टी और संगठन के लिए पूरी ताक़त से लड़ेंगे।
अपने संबोधन में यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “मैं लड़ूंगा भी और अड़ूंगा भी। पार्टी के सिद्धांतों और संगठन की मजबूती के लिए किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटूंगा।” इस बयान के ज़रिए उन्होंने अपनी ‘फाइटर इमेज’ को खुलकर सामने रखा।राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह कदम 2027 के चुनाव से पहले संगठन में अनुशासन, नेतृत्व के प्रति निष्ठा और आक्रामक रणनीति का संकेत है।
योगी आदित्यनाथ के प्रति सम्मान जताकर उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि आगामी चुनाव में पार्टी एकजुट होकर मैदान में उतरेगी।बीजेपी के भीतर इस बयान को जमीनी कार्यकर्ताओं में जोश भरने और विपक्ष को सख़्त संदेश देने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

.jpeg)
