वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ जाने के लिए बेगमपुरा एक्सप्रेस में चढ़ रहे एक यात्री का पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन के नीचे आने ही वाला था, लेकिन मौके पर मौजूद RPF के हेडकांस्टेबल और कॉन्स्टेबल ने फुर्ती दिखाते हुए महज 3 सेकेंड में यात्री को बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) के तहत तैनात जीआरपी के हेडकांस्टेबल अमित पवार और कॉन्स्टेबल विश्राम मीणा दोपहर करीब पौने एक बजे प्लेटफार्म नंबर 9 पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बेगमपुरा एक्सप्रेस (12237) अपने निर्धारित समय पर प्लेटफार्म से रवाना हो रही थी।ट्रेन के चलने के दौरान एक यात्री जल्दबाजी में उसमें चढ़ने का प्रयास करने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया। खतरे को भांपते ही दोनों जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए यात्री को पकड़कर सुरक्षित बाहर खींच लिया।
घटना के दौरान प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी, जिससे ट्रेन रुक गई और यात्री को दोबारा सुरक्षित रूप से ट्रेन में बैठा दिया गया।RPF के प्रभारी निरीक्षक ने जवानों की तत्परता और सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद यात्रियों ने भी RPF कर्मियों की बहादुरी की जमकर प्रशंसा की।

.jpeg)
