उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के मुख्यालय के सामने छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। आयोग के गेट के बाहर बड़ी संख्या में छात्र धरने पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया।जाम की स्थिति को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को सड़क से हटाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे और हटने से इनकार कर दिया।
इसी दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काशी से आए छात्र अखिलेश यादव की पुलिसकर्मियों से तीखी बहस हो गई। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें सड़क पर घसीटते हुए जबरन हटाया। इस दौरान अफरातफरी मच गई और एक दरोगा भी संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिर पड़ा।स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
आयोग के गेट के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है और RAF-PAC व पुलिस के करीब 300 जवान तैनात किए गए हैं। पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।फिलहाल मौके पर 200 से अधिक छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, जबकि छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
.jpeg)
.jpeg)
