काशी में जैन तीर्थंकरों का भव्य जन्मोत्सव, 15 दिसंबर को निकलेगी शोभायात्रा

भारतवर्ष की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक राजधानी काशी में जैन धर्म के चार तीर्थंकरों के 15 कल्याण होने का गौरव प्राप्त है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कल दिनांक 15 दिसंबर 2025 को जैन धर्म के दो महान तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ एवं भगवान चंदा प्रभु की जन्म जयंती श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाई जाएगी।

इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में जैन तीर्थयात्री काशी पहुंचेंगे। जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ग्वालदास साहू लेन स्थित पंचायती जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो सोराकुआं, ठठेरी बाजार, चौक, बांसफाटक, गोदौलिया, मदनपुरा, सोनारपुरा होते हुए भगवान की जन्मस्थली भेलूपुर दिगंबर जैन मंदिर तक जाएगी।शोभायात्रा मार्ग में जगह-जगह जैन धर्मावलंबी रथ पर विराजमान भगवान पार्श्वनाथ की आरती, पूजन एवं वंदना करेंगे। भेलूपुर दिगंबर जैन मंदिर में भगवान का जन्माभिषेक, विशेष पूजन एवं आरती संपन्न होगी।

यह आयोजन दो दिवसीय होगा। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर जैन समाज के परिवारों द्वारा नाट्य-नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिससे श्रद्धा और संस्कृति का अनुपम संगम देखने को मिलेगा।कार्यक्रम के आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर सहभागिता करने की अपील की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post