बावरी विध्वंस बरसी पर संवेदनशीलता को देखते हुए वाराणसी में हाई अलर्ट, शहर भर में सुरक्षा कड़ी

शनिवार सुबह से शहर हाई अलर्ट पर है। अयोध्या में 6 दिसंबर के विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया गया है। शहर के चौराहों, घाटों, मंदिरों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। पूरा पुलिस-प्रशासन सतर्क मोड में दिखा।शुक्रवार देर रात से ही पुलिस टीमों ने मंदिरों, तंग गलियों, घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और रेन बसेरों में ठहरे लोगों की आईडी की गहन जांच की गई। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में खास निगरानी रखी जा रही है, जहां सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी भी तैनात रहे।



गंगा घाट तक फुट पेट्रोलिंग, हर संदिग्ध पर नज़र अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरि मीणा के नेतृत्व में गोदौलिया से गंगा घाट तक फ्लैग मार्च और फुट पेट्रोलिंग की गई। घाटों पर आने वाले हर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित करने के लिए आईडी चेक किए जा रहे हैं।विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में भी सुरक्षा का दायरा और सख़्त कर दिया गया है, जहां लगातार चेकिंग जारी है।एडिशनल सीपी ने बताया कि गंगा आरती स्थल पर जल पुलिस, एनडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त तैनाती पहले से मौजूद है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने के निर्देश दिए गए हैं।अधिकारियों की निगरानी बढ़ी, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद फुट पेट्रोलिंग के दौरान एडीसीपी काशी सरवणन टी., एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी और संबंधित थानों के प्रभारी भी लगातार अलर्ट रहे।पुलिस प्रशासन का कहना है कि संवेदनशील तिथियों पर शहर में किसी भी प्रकार की अशांति न होने पाए, इसके लिए हर स्तर पर कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।


Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post