दो इंच जमीन के लिए डबल मर्डर, बिहार में रिश्तों का खून—दिल दहला देने वाली वारदात हुई

बिहार के एक गांव में महज़ दो इंच जमीन को लेकर ऐसा खूनी विवाद सामने आया है, जिसने इंसानियत और रिश्तों दोनों को शर्मसार कर दिया। आपसी जमीन विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि एक ही परिवार के दो सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह मामला पूरे इलाके में सनसनी का विषय बना हुआ है।क्या है पूरा मामला?जानकारी के मुताबिक, पीड़ित और आरोपी पक्ष आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। लंबे समय से दो इंच जमीन को लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। पंचायत और स्थानीय स्तर पर समझौते की कोशिशें भी हुईं, लेकिन विवाद थमता नजर नहीं आया। आखिरकार, यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।

रात के अंधेरे में हमलाबताया जा रहा है कि देर रात आरोपी पक्ष ने अचानक हमला कर दिया। धारदार हथियारों से किए गए हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश और जमीन विवाद ही हत्या की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है।

परिजनों का आरोप मृतकों के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उनका कहना है कि अगर पहले कार्रवाई होती, तो आज दो जिंदगियां बच सकती थीं।बड़ा सवाल यह घटना एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि क्या जमीन के छोटे-से टुकड़े के लिए रिश्तों की कोई कीमत नहीं रह गई है?और क्या समय रहते हस्तक्षेप से ऐसे खौफनाक अपराधों को रोका नहीं जा सकता?फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गांव की फिज़ा ग़म और डर से भरी हुई है, और हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात है—दो इंच जमीन ने दो जिंदगियां छीन लीं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post