बिहार के एक गांव में महज़ दो इंच जमीन को लेकर ऐसा खूनी विवाद सामने आया है, जिसने इंसानियत और रिश्तों दोनों को शर्मसार कर दिया। आपसी जमीन विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि एक ही परिवार के दो सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह मामला पूरे इलाके में सनसनी का विषय बना हुआ है।क्या है पूरा मामला?जानकारी के मुताबिक, पीड़ित और आरोपी पक्ष आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। लंबे समय से दो इंच जमीन को लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही थी। पंचायत और स्थानीय स्तर पर समझौते की कोशिशें भी हुईं, लेकिन विवाद थमता नजर नहीं आया। आखिरकार, यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
रात के अंधेरे में हमलाबताया जा रहा है कि देर रात आरोपी पक्ष ने अचानक हमला कर दिया। धारदार हथियारों से किए गए हमले में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश और जमीन विवाद ही हत्या की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है।

.jpeg)
