भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाज़ वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के साथ केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में दर्शन किए।
खिलाड़ियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर टीम की सफलता और अच्छे प्रदर्शन की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने खिलाड़ियों को देखकर उत्साह जताया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) या टीम प्रबंधन की ओर से इस यात्रा को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। खिलाड़ियों की यह आध्यात्मिक यात्रा सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
Tags
Trending

.jpeg)
