चोलापुर थाना क्षेत्र में साइबर अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चोलापुर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल मणिशंकर जायसवाल साइबर ठगी का शिकार हो गए। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया गया कि मणिशंकर जायसवाल अपने 5 महीने के बेटे के इलाज के लिए डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बुक करने हेतु गूगल पर जानकारी खोज रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को संबंधित सेवा से जुड़ा बताते हुए एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।
ऐप डाउनलोड करते ही उनके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 2 लाख 48 हजार रुपये निकल गए। ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने तत्काल चोलापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।चोलापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

.jpeg)
