नगर निगम प्रवर्तन दल ने मछोदरी क्षेत्र में शुक्रवार को छापामारी कर अवैध कब्जा और अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान कई दुकानों को चेतावनी दी गई और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चालान भी काटा गया।नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई सार्वजनिक हित और सड़कों पर यातायात सुगमता बनाए रखने के लिए की गई।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसे अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।दुकानदारों ने बताया कि उन्हें नोटिस मिलने के बाद अपनी दुकानों के बाहर के सामान हटाने पड़े। नगर निगम की यह कार्रवाई स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए राहत का कारण बनी है।
Tags
Trending

.jpeg)
