बेंगलुरु में एक 29 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शादी का झांसा देकर करीब ₹1.5 करोड़ से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए विजय राज गौड़ा नामक व्यक्ति से संपर्क किया। विजय ने खुद को सफल व्यवसायी और शादी के लिए योग्य बताकर महिला का भरोसा जीता।
शुरुआत में विजय ने बैंक खाते में समस्याओं का झूठा बहाना बनाकर महिला से छोटे-छोटे पैसे लिए। धीरे-धीरे उसने निवेश और व्यापार के नाम पर बड़ी रकम की मांग की। महिला और उसके परिवार ने भरोसे के चलते कुल लगभग डेढ़ करोड़ रुपये दे दिए।जांच में सामने आया कि विजय पहले से शादीशुदा था।
उसने खुद की पत्नी और परिवार को ‘दूल्हे’ के रूप में पेश किया, जबकि असल में पूरा परिवार ठगी में शामिल था। पुलिस ने विजय, उसकी पत्नी और उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता ने बताया कि जब उसने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे धमकियां भी दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और कहा जा रहा है कि मामले की गहन जांच जारी है।

.jpeg)
