आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की विभिन्न समस्याओं एवं लंबित मांगों को लेकर आँगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।यह प्रदर्शन प्रान्तीय नेतृत्व अंजनी मौर्या, प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आँगनबाड़ी कर्मचारी एसोसिएशन की सहमति से प्रदेश के विभिन्न आँगनबाड़ी संगठनों द्वारा एकजुट होकर आयोजित किया गया। धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित जिलाध्यक्षों ने की, जबकि संचालन जिला मंत्रियों द्वारा किया गया।
धरना स्थल पर मौजूद आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रकाशनार्थ संलग्न मांग-पत्रों पर 28 फरवरी 2026 तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई, तो मार्च माह से पोषण ट्रैकर ऐप पर ऑनलाइन कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
आँगनबाड़ी संयुक्त मोर्चा ने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि इसके बाद काम बंद-कलम बंद हड़ताल करते हुए 08 मार्च 2026 को लखनऊ विधानसभा के सामने विशाल धरना-प्रदर्शन एवं आमरण अनशन किया जाएगा। मोर्चा ने स्पष्ट किया कि आंदोलन के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति की पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे और अपनी मांगों को लेकर एकजुटता का प्रदर्शन किया।

.jpeg)
