जोधपुर की कथावाचिका प्रेम बाईसा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट सामने आया है, जिसने मामले को और गंभीर बना दिया है। यह पोस्ट उनकी मृत्यु के करीब 4 घंटे बाद उनके अकाउंट से किया गया, जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं। पोस्ट में लिखा गया है,“मैंने कई संत महात्माओं को पत्र लिखा, अग्नि परीक्षा के लिए निवेदन किया, लेकिन प्रकृति को क्या मंजूर था? मैं दुनिया से हमेशा के लिए अलविदा। मेरे जीते जी नहीं तो मरने के बाद न्याय मिलेगा।”
इस भावुक संदेश के सामने आने के बाद यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या प्रेम बाईसा किसी मानसिक दबाव या प्रताड़ना से गुजर रही थीं।गौरतलब है कि कुछ महीने पहले प्रेम बाईसा का एक आपत्तिजनक AI-जनरेटेड वीडियो, कथित तौर पर एक बाबा के साथ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में उन्होंने एफआईआर भी दर्ज कराई थी।
अब सवाल उठ रहा है कि क्या उसी प्रकरण के संदर्भ में उन्होंने पोस्ट में “अग्नि परीक्षा” का उल्लेख किया है।फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और सोशल मीडिया पोस्ट, पुराने विवादों तथा मौत के कारणों की हर एंगल से पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्ट की टाइमिंग और कंटेंट जांच का अहम हिस्सा होगा।

.jpeg)
