ऑडियो कॉल वायरल, SWAT कमांडो के पति पर बढ़ा शिकंजा

दिल्ली पुलिस SWAT यूनिट से जुड़े एक कमांडो के पति का एक कथित ऑडियो कॉल सामने आया है, जिसने पूरे मामले को सनसनीखेज बना दिया है। इस फोन कॉल में आरोपी पति अपने साले से बातचीत करते हुए यह कहते हुए सुना जा रहा है कि “पुलिस मेरा कुछ नहीं कर पाएगी”।

सूत्रों के मुताबिक, यह बातचीत घटना के कुछ समय बाद की बताई जा रही है। कॉल में आरोपी न सिर्फ आत्मविश्वास में नजर आता है, बल्कि पुलिस कार्रवाई को लेकर बेपरवाह रवैया भी दिखाता है। बातचीत के दौरान उसने अपने पद और संपर्कों का हवाला देते हुए कानून से बच निकलने की बात कही।परिवार की ओर से यह ऑडियो पुलिस को सौंप दिया गया है, जिसके बाद जांच की दिशा और तेज कर दी गई है। 

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि ऑडियो की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की जा सके।पुलिस का साफ कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह किसी भी पद या यूनिट से जुड़ा क्यों न हो। यदि ऑडियो सही पाया गया, तो इसे केस में अहम सबूत के तौर पर शामिल किया जाएगा।फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने अपने पद का दुरुपयोग करने की कोशिश तो नहीं की।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post