ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या, आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर–नेवादा मार्ग पर ऑटो चालक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विष्णु यादव ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की और पुलिस की पिस्टल छीनकर टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि चितईपुर थाना क्षेत्र में ऑटो चालक की हत्या पेपर काटने वाली ब्लेड से की गई थी। घटना के तुरंत बाद आरोपी विष्णु यादव को मौके से ही दौड़कर पकड़ लिया गया था।

पूछताछ के दौरान उसने भागने का प्रयास किया और पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन आरोपी के नहीं मानने पर जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें वह घायल हो गया।

अस्पताल में इलाज, आज भेजा जाएगा जेल

एसीपी ने बताया कि घायल अभियुक्त का इलाज अस्पताल में चल रहा है और हालत स्थिर है। इलाज के बाद उसे आज जेल भेजा जाएगा। फिलहाल मृतक ऑटो चालक की पहचान नहीं हो सकी है। ऑटो मालिक अशोक विहार कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है, जिससे संपर्क किया जा रहा है।

घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो अचानक रुकने के बाद चालक लहूलुहान हालत में नीचे उतरा और जमीन पर गिर पड़ा। उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी ब्लेड फेंककर मिठाई की दुकान के पीछे से होते हुए पास ही अपने घर में छिप गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया और घायल चालक को तुरंत ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर डीसीपी क्राइम सरवणन टी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ लिया गया है, जबकि मृतक की शिनाख्त और वारदात के पीछे की वजह पता लगाने के लिए जांच जारी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post