बनारस बार चुनाव: निर्णायक मुकाबले में विजयी हुए विनोद कुमार शुक्ल और सुधांशु मिश्रा

बनारस बार एडीसोसिएशन के चुनाव की मतगणना रविवार को सम्पन्न हुई। देर शाम घोषित परिणामों में अध्यक्ष और महामंत्री पद पर कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिससे पूरे दिन समर्थकों की धड़कनें बढ़ी रहीं।अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार शुक्ल ने बेहद करीबी मुकाबले में जीत दर्ज की। उन्हें 1146 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार राय को 1138 मत मिले। महज आठ मतों के अंतर से विनोद कुमार शुक्ल अध्यक्ष निर्वाचित हुए।महामंत्री पद पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा, जिसमें सुधांशु मिश्रा ने जीत हासिल की। 

सुधांशु मिश्रा को 1119 मत मिले, जबकि धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को 1083 मत और रोहित कुमार मौर्य को 1058 मत प्राप्त हुए।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शशांक शेखर त्रिपाठी ने 1496 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंद्वी ओम प्रकाश को 1106 मत मिले।उपाध्यक्ष पद पर सतीश कुमार यादव ने 1421 मत पाकर राहुल श्रीवास्तव (1191 मत) को पराजित किया।कोषाध्यक्ष पद पर प्रेम प्रकाश चौहान को 1548 मत प्राप्त हुए और वे निर्वाचित घोषित किए गए। संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर संदीप कुमार मौर्य ने 965 मत पाकर जीत दर्ज की।

प्रबंध समिति सदस्य के छह पदों पर कल्पना पटेल, सत्य प्रकाश सिंह ‘सुनील’, अमित कुमार मालवीय, रमाशंकर प्रजापति, विकास गुप्ता और सुशील कुमार तिवारी निर्वाचित हुए।वहीं संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय एवं प्रकाशन) पद पर सुशील कुमार तथा आय-व्यय निरीक्षक पद पर अजिताभ सिंह निर्विरोध चुने गए।प्रबंध समिति सदस्य (15 वर्ष से कम अनुभव) के छह पदों पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, जैलेन्द्र कुमार राय, पूनम कुमारी, रमेश प्रसाद, राजकुमार यादव और शहनवाज अहमद ने जीत दर्ज की।चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और अधिवक्ताओं ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ दीं।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post