कमरे में मिला 53 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

दशाश्वमेध थाना अंतर्गत बृहस्पति मंदिर के पीछे रहने वाले 53 वर्षीय कृपाशंकर दीक्षित की उनके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दशाश्वमेध व चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा खुलवाया गया, जहां कृपाशंकर दीक्षित अपने कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मौत सामान्य प्रतीत हो रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post