सर्व ब्राह्मण महासभा युवा मंच द्वारा संगठन को मजबूत करने और नए सदस्यों को जोड़ने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक रवींद्रपुरी स्थित श्रीनाथ सत्संग भवन सभागार में संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के सामूहिक पाठ के साथ किया गया।बैठक में संगठन विस्तार को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। नए सदस्यों को जोड़ने की रणनीति, राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला स्तर पर पदाधिकारियों के मनोनयन की प्रक्रिया तथा आगामी होली मिलन समारोह के आयोजन पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर युवा मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला उपाध्याय ने कहा कि शासकीय सेवाओं में ओबीसी एवं अनुसूचित जाति को दी जा रही छूट पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए और यदि संभव हो तो सामान्य वर्ग को भी समान अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आरक्षण की व्यवस्था जातिगत आधार के बजाय आर्थिक आधार पर होनी चाहिए, ताकि सभी वर्गों के जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।बैठक में वक्ताओं ने हाल के दिनों में ब्राह्मण समाज के विरुद्ध दिए जा रहे कुछ बयानों पर चिंता व्यक्त की और ऐसे बयानों को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और किसी भी वर्ग के खिलाफ अपमानजनक वक्तव्य समाज को तोड़ने का कार्य करते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने ब्राह्मण समाज की मर्यादा, परंपरा और सामाजिक योगदान पर भी प्रकाश डाला तथा सभी से सामाजिक सद्भाव, संयम और सम्मानजनक व्यवहार बनाए रखने की अपील की। बैठक का समापन संगठन को और अधिक सक्रिय व मजबूत बनाने के संकल्प के साथ किया गया।


