नोएडा (ग्रेटर नोएडा), 19 जनवरी 2026: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में हुए दर्दनाक हादसे में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि युवराज की मौत हार्ट अटैक (हृदयाघात) के कारण हुई थी।
युवराज की कार एक गहरे, पानी से भरे खड्डे में गिर गई थी जब वह देर रात गुरुग्राम से अपने घर की ओर लौट रहा था। स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ टीमों ने चार घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवराज को बचाया नहीं जा सका। परिवार का आरोप है कि गड्ढे पर सुरक्षा इंतज़ाम न होने और मदद देर से मिलने के कारण वह बच सकता था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक को मौत का मुख्य कारण बताया गया है, जिससे हादसे के तनाव और डूबते समय सांस लेने में दिक्कत जैसे हालात को जोड़कर देखा जा रहा है।

.jpeg)
