चंदौली जिले के पड़ाव क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कंटेनर ने पीछे से चार पहिया वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु कराते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।कंटेनर चालक की पहचान उमेश कुमार, पुत्र हीरा लाल खरवार, निवासी ग्राम कुलडुमरी, जिला सोनभद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह अनपरा शक्तिनगर से चंदासी कोयला लेकर जा रहा था।
वहीं चार पहिया वाहन चालक संतोष कुमार गुप्ता, निवासी सुजाबाद, पड़ाव, रामनगर, अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए कंटेनर ने उनके वाहन में टक्कर मार दी, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी ओर चला गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

.jpeg)
