प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती, बल्कि उसके उत्कृष्ट कार्य ही उसे विशिष्ट पहचान दिलाते हैं। यह विचार पद्मश्री पं. शिवनाथ मिश्र ने सिद्धगिरीबाग स्थित होटल में आयोजित रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा के व्यावसायिक उत्कृष्टता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि रोटरी संस्था का उद्देश्य समाज में छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें सम्मानित करना है, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होकर समाज एवं राष्ट्र सेवा में योगदान दे सकें।
समारोह में काशी को विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिष्ठा दिलाने वाली प्रतिभाओं को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में डॉ. अर्चना आदित्य महस्कर (संगीत-गायन), डॉ. अशोक कुमार सिंह (गीतकार, कवि), पं. विजय मिश्र (योग), पायल लक्ष्मी सोनी (स्वतंत्र लेखन, पत्रकारिता व साहित्य), मनोज गुप्ता मद्धेशिया (उद्योग), ऋचा रस्तोगी (व्यापार), सी. तुलसीदास (मनोचिकित्सा), डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा (कला), रवि सर्राफ व अमन कबीर (समाज सेवा), पं. ऋषि द्विवेदी (ज्योतिष), अल्पना सिंह (आंतरिक गृह सज्जा), डॉ. अनुराग मिश्र (संगीत-वादन) तथा लाल कुमार (खेल) शामिल रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समारोह की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष रो. अजय कुमार ने की, जबकि सचिव प्रतिवेदन ज्ञानेश सेठ ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर अनूप नागर, जगदीश सोनी, विवेक वर्मा, अरविंद विनोद अग्रवाल, श्यामजी गुप्ता, अम्बरीष निगम सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

.jpeg)
