मां सरस्वती गर्ल्स इंटर कॉलेज, चांदपुर में आयोजित 2nd काशी कप ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल एवं जेकेएस स्पोर्ट्स फिटनेस एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेडिशनल शोतो-काई कराटे एसोसिएशन ऑफ वाराणसी द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न जनपदों से लगभग 150 से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु एवं भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक जीते, जिनमें 15 स्वर्ण पदक और 7 रजत पदक शामिल हैं।
विद्यालय के खिलाड़ियों ने विशेष रूप से कुमिते वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में प्रीथा पाण्डेय, अनन्या पटेल, शान्वी, वैष्णवी राय, आराध्या राय, आस्था पाण्डेय, अनुज यादव, आयुष यादव, मयंक कुमार, वरुण राजपुरोहित एवं देवांशी शामिल हैं।टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, सीनियर एवं जूनियर समन्वयक सत्य प्रिया सिंह एवं अशिम घोषाल तथा टीएसकेएफआई के अध्यक्ष रेंसिन अमित गुप्ता ने खिलाड़ियों एवं कराटे प्रशिक्षक जयपाल कुमार सोनकर को सम्मानित करते हुए बधाई दी।अतिथियों ने विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखने तथा भविष्य में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

.jpeg)
