गोंडा में बृजभूषण सिंह का 69वां जन्मदिन: 100 गाड़ियों का काफिला, राष्ट्रकथा का समापन, लाखों श्रद्धालुओं की मौजूदगी

पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह ने अपने 69वें जन्मदिन के मौके पर गोंडा में भव्य शक्ति प्रदर्शन किया। वह करीब 100 गाड़ियों के काफिले के साथ नंदिनी निकेतन पहुंचे। बृजभूषण सिंह खुली कार में समर्थकों का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े। करीब 10 किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। कई स्थानों पर बुलडोजर से फूलों की बारिश भी की गई।नंदिनी निकेतन पहुंचने के बाद बृजभूषण सिंह ने नंदिनी मंदिर की परिक्रमा की और दंडवत होकर गोमाता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने भगवान को चढ़ाए गए प्रसाद को परंपरागत तरीके से ग्रहण किया। राष्ट्रकथा महोत्सव के मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि मंच पर केवल साधु-संत ही रहेंगे।


उन्होंने यह भी कहा कि भगवान भी आएं तो उन्हें रोक दिया जाए।इस दौरान हरियाणा से आई एक युवती और उसके भाई ने बृजभूषण सिंह को जन्मदिन के उपहार में जैकेट भेंट की, जिसे उन्होंने मंच पर ही पहन लिया। बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्हें ठंड लग रही थी और माता के आशीर्वाद से उन्हें जैकेट मिल गई। वहीं हरियाणा की तलवारबाज खिलाड़ी आराधना सोलंकी ने उन्हें सोने की चेन भेंट की।बृजभूषण सिंह को इस बार जन्मदिन पर लंदन का करीब 2.5 करोड़ रुपये कीमत का घोड़ा भी उपहार में मिला है। यह घोड़ा हरियाणा के रवि सिंह चौहान और उनकी पत्नी संगीता ने भेंट किया। इससे पहले भी उन्हें 1.5 करोडरुपये का घोड़ा उपहार में मिल चुका है।जन्मदिन के अवसर पर अयोध्या से करीब 2000 आचार्य, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु बधाई देने पहुंचे। बृजभूषण सिंह की ओर से करीब 5 लाख लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

इसके लिए राष्ट्रकथा महोत्सव मंच के पास लगभग 15 बीघा क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है।भंडारे के लिए करीब 1200 लोग भोजन तैयार करने में जुटे हैं। मेन्यू में चावल, उड़द और बथुआ की सगपहिता दाल, पत्ता गोभी की सब्जी, आलू-मटर और शुद्ध सरसों के तेल व घी में बना छोला शामिल है।दरअसल, बृजभूषण सिंह ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 1 से 8 जनवरी तक ‘राष्ट्र कथा’ का आयोजन कराया था, जिसका उद्घाटन 42 महंतों ने किया था। उनके जन्मदिन के दिन इस आयोजन का समापन हुआ। राष्ट्रकथा के मंच पर अब तक बाहुबली धनंजय, ब्रजेश सिंह और भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत कई चर्चित हस्तियां पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि आज यूपी और बिहार के कई नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post