उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में चिकित्सकों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और उनके उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बताया गया कि पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी स्वास्थ्य कारणों से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सकीय टीम से बातचीत कर आवश्यक और बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनकी स्वास्थ्य देखभाल को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और हर संभव सहयोग दिया जाएगा।मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर संत समाज और श्रद्धालुओं में सकारात्मक संदेश गया है। प्रशासनिक स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

.jpeg)
