उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। छात्रा से गैंगरेप के मामले का मुख्य आरोपी और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश आजम पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस के अनुसार, आजम लंबे समय से फरार था और उस पर हत्या, लूट, गैंगरेप सहित कुल 17 संगीन मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस को आजम की लोकेशन की पुख्ता सूचना मिलने के बाद देर रात घेराबंदी की गई। खुद को घिरा देख आजम ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस एनकाउंटर को जिले में बीते 100 दिनों का 15वां एनकाउंटर बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। छात्रा से गैंगरेप जैसे जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताया है।
Tags
Trending

.jpeg)
